NEELAM GUPTA

Add To collaction

हाथों की लकीरों का क्या दोष

हाथों की लकीरों का क्या दोष है दोस्तों।
जब हम ही हिम्मत हार जातें हैं।

बना नहीं पाते अपनी किस्मत।
जब खुद अपनी किस्मत के आगे ।
बेबस हो जाते हैं।

कौन है सही कौन है ग़लत ये कैसे पता चलें ।
जब अपने ही को हम पहचान नहीं पाते हैं।

ये दोष लकीरों को अपना पीछा छुड़ाते है।
दोष दे देते किस्मत को अपना पल्ला झाड़ जातें हैं।

छोड़ कर मझधार में नैया पार लग नही सकती।
नहीं कर सकते हौसला तो लकीरें बदल नहीं सकती।


   6
4 Comments

NEELAM GUPTA

21-Aug-2021 03:59 PM

सबको बहुत बहुत धन्यवाद जी

Reply

Swati chourasia

20-Aug-2021 02:38 PM

Very nice 👌

Reply

Niraj Pandey

20-Aug-2021 02:27 PM

👌👌

Reply